दसियांव की रश्मि को बीएचयू के दीक्षांत समारोह में मिला गोल्ड मेडल, छाई खुशी

दसियांव की रश्मि को बीएचयू के दीक्षांत समारोह में मिला गोल्ड मेडल, छाई खुशी

केटी न्यूज/केसठ

कहा जाता है कि मन में कुछ कर गुजरने ठान ले तो कठिन से कठिन का आसन हो जाता है। जिसे साबित कर दिखाया क्षेत्र के दसियांव गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद द्विवेदी की बेटी रश्मि कुमारी ने। बीएचयू वाराणसी में दसियांव की रश्मि कुमारी को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र मिला है। बीएचयू में सत्र 2021-23 में जुलॉजी विषय में टॉपर छात्रा रश्मि कुमारी 103 वां दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद एवं प्रोफेसर अनिल कुमार

त्रिपाठी के द्वारा गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दसियांव गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद द्विवेदी एवं मधु द्विवेदी की बेटी रश्मि ने गोल्ड मेडल पाकर अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रश्मि कुमारी चार भाई व बहनों में सबसे बड़ी है। उसकी कामयाबी पर सभी भाई बहनों समेत पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

वही रश्मि कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम एवं लगन के कारण सफलता मिली है। वही प्रारंभ से ही पढ़ाई में औव्वल आने वाली रश्मि आगे वैज्ञानिक बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती है।इसको लेकर जिला पार्षद अध्यक्ष विद्या भारती,

समाजसेवी पप्पू यादव,मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान, सरपंच विष्णु देव पासवान,पुर्व प्रमुख रमेश गुप्ता, मंजू देवी,पुर्व मुखिया निर्भय कुमार निराला, सत्येंद्र दुबे, अशोक दुबे, कमलेश कुमार समेत अन्य लोगों ने बधाई देते हुए बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।