बक्सर में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का प्रथम वार्षिकोत्सव, डिजिटल युग में फोटोग्राफी को बताया सशक्त रोजगार माध्यम
बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की बक्सर इकाई का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को हर्षाेल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव उर्फ संटू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर सदर विधायक आनंद मिश्रा उपस्थित रहे। समारोह में राज्य भर से आए फोटोग्राफर पदाधिकारियों और सदस्यों की गरिमामयी मौजूदगी ने आयोजन को विशेष बना दिया।
-- विधायक आनंद मिश्रा ने सुनी फोटोग्राफरों की समस्याएं, स्थायी भवन व रात्रिकालीन कार्य में सहयोग का दिया आश्वासन
केटी न्यूज/बक्सर
बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की बक्सर इकाई का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को हर्षाेल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव उर्फ संटू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर सदर विधायक आनंद मिश्रा उपस्थित रहे। समारोह में राज्य भर से आए फोटोग्राफर पदाधिकारियों और सदस्यों की गरिमामयी मौजूदगी ने आयोजन को विशेष बना दिया।कार्यक्रम में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के महासचिव गणेश कुमार, पटना जोन से रोहित खत्री, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार तिवारी, अमित कुमार (हाजीपुर), पटना अध्यक्ष विश्वजीत विश्वास, सीतामढ़ी अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, बेगूसराय सचिव चंदन, भोजपुर आरा से अध्यक्ष जयंत कुमार ओझा, सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप रंजन एवं मीडिया प्रभारी अमित कुमार मिश्रा सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक आनंद मिश्रा ने कहा कि डिजिटल युग में फोटोग्राफी केवल कला नहीं, बल्कि रोजगार का एक सशक्त और संभावनाओं से भरा क्षेत्र बन चुकी है। आज बड़ी संख्या में युवा फोटोग्राफी को अपनाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे फोटोग्राफर साथियों की समस्याओं को सीधे सुनने और समाधान की दिशा में पहल करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।फोटोग्राफरों ने विधायक के समक्ष शादी-विवाह एवं अन्य आयोजनों के दौरान रात्रिकालीन कार्य में आने वाली व्यावहारिक परेशानियों को रखा। उन्होंने बताया कि देर रात आवागमन के दौरान कई स्थानों पर रोके जाने से मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि संबंधित प्रशासनिक स्तर पर बात कर इन समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

इसके साथ ही संगठन के लिए एक स्थायी भवन एवं कार्यालय की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। विधायक आनंद मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि वे अपने स्तर से संगठन को भवन उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करेंगे।प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कैमरा की विश्व प्रसिद्ध कंपनी कैनन द्वारा विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें आधुनिक कैमरा तकनीक, डिजिटल ट्रेंड और फोटोग्राफी के नए आयामों की जानकारी दी गई। इससे फोटोग्राफरों को तकनीकी रूप से सशक्त बनने का अवसर मिला।जिला अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव उर्फ संटू जी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य जिले भर के फोटोग्राफरों को एकजुट कर उनकी समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फोटोग्राफरों की उपस्थिति रही। आयोजन की सफलता में उपाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, सचिव चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष अमृत सरोज दुर्गेश, उपसचिव राकेश कुमार सिंहा, निसार अहमद एवं मीडिया प्रभारी आलोक कुमार सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

