डुमरांव में 1.54 लाख कैश बरामद, मजिस्टेªट की मौजूूदगी में किया गया सील
डुमरांव पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार से 1.54 लाख रूपए कैश बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में बाइक सवार न तो रूपयों के संबंध में कोई साक्ष्य दे सका और न ही इस मामले में उसने कोई संतोषजनक जबाव ही दिया, जिसके बाद पुलिस ने उक्त रूपयों को मजिस्टेªट की मौजूदगी में सील कर दिया।

-- वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कड़वी मोड़ के समीप चक्की निवासी बाइक सवार से बरामद हुआ कैश, नहीं दे सका संतोषजनक जबाव
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार से 1.54 लाख रूपए कैश बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में बाइक सवार न तो रूपयों के संबंध में कोई साक्ष्य दे सका और न ही इस मामले में उसने कोई संतोषजनक जबाव ही दिया, जिसके बाद पुलिस ने उक्त रूपयों को मजिस्टेªट की मौजूदगी में सील कर दिया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने इस संबंध में बताया कि पुलिस की एक टीम केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ स्टेशन रोड स्थित लालगंज कड़वी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान चक्की भोला डेरा निवासी उमेश कुमार पिता मुरली यादव जो बाइक से आए थे, उनके पास से 1.54 लाख रूपए नगद मिला। पुलिस टीम ने जब उक्त रूपयों के संबंध में पूछताछ की तथा साक्ष्य मांगे तो वे कुछ भी नहीं दे सके।

इसके बाद पुलिस ने रूपयों को जब्त कर लिया तथा थाना में मजिस्टेªट सह डुमरांव के प्रभारी सीओ कुमार दिनेश के नेतृत्व में उसे सील कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाद में साक्ष्य देने के बाद रूपये रिलीज किए जाएंगे। पुलिस की इस कार्रवाई से मोटी रकम लेकर चलने वालों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 50 हजार से अधिक कैश ले जाने की मनाही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुश्तैद है। उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण तथा भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाले जाने के साथ ही नियमित तौर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का मजबूती से पालन कराया जा रहा है।

