बक्सर में चुनावी बिगुल फूंका, जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों संग की बैठक, आचार संहिता पर दिए सख्त निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है और निर्वाचन की तैयारी में जुट गया है।

बक्सर में चुनावी बिगुल फूंका, जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों संग की बैठक, आचार संहिता पर दिए सख्त निर्देश

-- 10 अक्टूबर से जारी होगी अधिसूचना, 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

केटी न्यूज/बक्सर

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है और निर्वाचन की तैयारी में जुट गया है।

घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी दलों को यह स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि चुनाव की घोषणा के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू हो चुकी है। इसके तहत आदर्श आचार संहिता का पालन अनिवार्य है और किसी भी प्रकार की उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की रैली, प्रचार-प्रसार, सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग, दीवार लेखन या शासकीय कार्यक्रमों में राजनीतिक हस्तक्षेप पर रोक रहेगी।

डॉ. सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से मतदान करने दें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी और गश्त बढ़ाई जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 10 अक्टूबर 2025 को अधिसूचना जारी की जाएगी। उसी दिन से नामांकन पत्र संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी निष्पक्ष चुनाव के लिए सहयोग देने का भरोसा जताया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अंत में सभी को चेताया कि आयोग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। बक्सर जिला अब पूरी तरह चुनावी मोड में प्रवेश कर चुका है, और प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।