डुमरांव में बासी चावल-दाल खाने से छह लोगों की तबियत बिगड़ी, बच्ची की मौत
-डुमरांव के दलित बस्ती का मामला, सदर अस्पताल में चल रहा उपचार
केटी न्यूज / बक्सर /डुमरांव
शुक्रवार की रात बासी खाना खाने से डुमरांव नगर के दक्षिण टोला दलित बस्ती में एक परिवार के आधा दर्जन विमार हो गए। जिसमें एक मासूम की मौत हो गई। शनिवार की सुबह जब वे जगे तो उल्टी-दस्त होने लगी। उनकी हालत गंभीर होने लगी। पड़ोसियों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर लाया गया। कुछ लोग उपचार के बाद ठीक होने लगे। परन्तु , बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं एक बीमार नीतू कुमारी (13)पिता रामजी राम की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। बाकी का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
वहां पहुंचे मीडिया के लोगों ने जब परिजन रामजी राम से पूछा तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम मेरे तथा भाई के बच्चों ने एक साथ भोजन किया। तत पश्चात सभी सोने चले गए। सुबह जब उनकी नींद खुली तो बच्चों ने जी मिचलाने की शिकायत की। उन्होंने समझा कोई मामूली बात होगी। लेकिन, थोड़ी ही देर में परिवार के सभी बच्चे उल्टी करने लगे। उनकी ऐसी हालत देख अनुमंडलीय अस्तपल डुमरांव पहुंचे। लेकिन, वहां के डॉक्टरों ने हमें सदर अस्पताल भेज दिया। जिन लोगों का उपचार चलर रहा है उनमें पंकज (11) के साथ-साथ उनके भाई मनोज के बच्चे हिमांशु 2 वर्ष, प्रियांशु 4 वर्ष तथा प्रीतम 8 वर्ष समेत पांच लोगों शामिल हैं। भोजन कहां से आया था। इस बारे में पूछने पर पता चला सुबह का चावल बचा गया था। उसी को इन लोगों ने शाम में खाया। जिसके कारण रात में सबकी तबीयत खराब होती चली गई।