मचा हड़कंप : शराब की भठ्ठी खोजने निकला उत्पाद विभाग का ड्रोन लापता
केटी न्यूज /छपरा
शराब की निगरानी करने निकला बिहार उत्पाद विभाग का ड्रोन लापता हो गया है। जिसके बाद उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया। घटना 4 मई को हुई। उत्पाद अधीक्षक शुक्रवार की शाम की। उन्होंने बताया कि छपरा जिले के गंगा तटवर्ती इलाके में निगरानी के दौरान संपर्क टूट गया। यह ड्रोन पटना से कंट्रोल होने वाला विशेष किस्म का ड्रोन है।
नगर क्षेत्र के बिचला तेल तेलपा इलाके से लापता हो गया है जॉन से गंगा और सरजू के तटवर्ती इलाके में शराब की भट्ठीयो की ड्रोन से खोजबीन की जा रही थी। लेकिन छपरा में अचानक सम्पर्क टूट गया। इस ड्रोन में कई खूबियां है। उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने कहा कि विशेष किस्म का सिक्स विंग ड्रोन छपरा के दियारा से लापता हो गया। ड्रोन की 100 किलोमीटर दूर तक उड़ान भरने की क्षमता है। चार मई को पटना सेंटर से ड्रोन का संचालन किया जा रहा था। छपरा नगर थाना के बिचला तेलपा दियारा से संपर्क टूट गया। टेक्निकल टीम ड्रोन के गायब होने के कारणों की जांच कर रही है।