आईटीबीपी के सीनियर कमांडेंट मानवेन्द्र सिंह को दी गई भावुक अंतिम विदाई
आईटीबीपी के सीनियर कमांडेंट मानवेन्द्र सिंह को शुक्रवार की शाम रिविलगंज स्थित सेमरिया घाट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। उनके शव के साथ आईटीबीपी के अफसरों ने घाट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सलामी दी।
केटी न्यूज़/छपरा
आईटीबीपी के सीनियर कमांडेंट मानवेन्द्र सिंह को शुक्रवार की शाम रिविलगंज स्थित सेमरिया घाट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। उनके शव के साथ आईटीबीपी के अफसरों ने घाट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सलामी दी। मानवेन्द्र सिंह, सारण के सांसद व पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी के मित्र ई० सत्येन्द्र सिंह के छोटे भाई थे।
49 वर्षीय मानवेन्द्र सिंह की मृत्यु चंडीगढ़ स्थित जीएमएसएच अस्पताल, सेक्टर 16 में इलाज के दौरान गुरुवार को हो गई। इस दुखद अवसर पर नगर विधायक डॉ. सी एन गुप्ता, डीआईजी सारण, अपर पुलिस निरीक्षक राज किशोर सिंह, एसएसबी के डीआईजी जितेन्द्र सिंह, आईटीबीपी मुख्यालय से कमांडेंट डॉ. दीपक पांडेय, बेलगांव के कमांडेंट मुकेश धसमाना, पटना के कमांडेंट अशोक गुप्ता, कमांडेंट उमाकांत कुमार, उप कमांडेंट कुलदीप कु सिंह, और कई अन्य उच्च अधिकारी शामिल हुए।
स्थानीय स्तर पर सारण जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक कु सिंह, रमेश प्रसाद, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जिला महामंत्री विवेक सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर, रिविलगंज सीओ कौशलेंद्र कुमार, थाना प्रभारी सुभाष पासवान और नगर तथा भगवान बाजार थाना प्रभारी समेत सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने फोन के जरिए परिवार को सांत्वना दी और कहा, "कमांडेंट मानवेन्द्र सिंह का असामयिक निधन हमारे लिए बड़ी पारिवारिक क्षति है। उन्होंने महज 49 वर्ष की आयु में देश की सेवा में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आईटीबीपी की सेवा में रहते हुए वे हमें छोड़कर चले गए। उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।"