सारण में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 20 नवंबर से विशेष अभियान

सारण जिले में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेज किया जा रहा है।

सारण में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 20 नवंबर से विशेष अभियान

केटी न्यूज़ / छपरा

सारण जिले में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेज किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में जिले के सभी बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर्स) और एमओआईसी (मेडिकल ऑफिसर्स इन चार्ज) वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

बैठक में जिलाधिकारी अमन समीर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत शामिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आगामी 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड मिल सके।

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ डीएसओ कमरे आलम, प्रभारी सीएस डॉ. आरपी सिंह, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, आयुष्मान भारत के डीपीसी नीरज कुमार और वसुधा केंद्र के जिला प्रबंधक आनंद कुमार भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े थे। यह विशेष अभियान सुनिश्चित करेगा कि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर आयुष्मान कार्ड मिल सके, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।