तमसा तट पर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतियोगिता और संकल्प
मऊ । रोटरी क्लब मऊ के तहत रविवार को मऊ महादेव मंदिर, तमसा तट पर "पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाओ और नदी बचाओ" के उद्देश्य से *चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता* आयोजित हुई।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ । रोटरी क्लब मऊ के तहत रविवार को मऊ महादेव मंदिर, तमसा तट पर "पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाओ और नदी बचाओ" के उद्देश्य से चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरणविद् शैलेन्द्र यादव के सहयोग से हुआ।
प्रतियोगिता परिणाम
चित्रकला (जूनियर)
- प्रथम: जाह्नवी
- द्वितीय: द्विवांशी बरनवाल
- तृतीय: रश्मि चौरसिया
चित्रकला (सीनियर)
- प्रथम: शीतल यादव
- द्वितीय: सूरज साहनी
- तृतीय: अर्शी बानो
रंगोली (जूनियर)
- प्रथम: प्राची श्रीवास्तव
- द्वितीय: वैष्णवी द्विवेदी
- तृतीय: पायल
रंगोली (सीनियर)
- प्रथम: पल्लवी गौतम
- द्वितीय: सृष्टि
संगोष्ठी और सम्मान
मुख्य अतिथि डॉ. एससी तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि पेड़ों और पानी का संरक्षण करना जीवन बचाने जैसा है। अन्य वक्ताओं ने भी पर्यावरण, जल और नदियों को बचाने की जरूरत पर जोर दिया। विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न, घड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉ. एसएन खत्री की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रामविलास भारती, रोटेरियन प्रदीप सिंह, मीणा लाल श्रीवास्तव, शमीम साहब समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।