सारण में जिला जदयू की कोर कमिटी बैठक, 8 दिसंबर के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
सारण जिले में जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कोर कमिटी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सारण प्रमंडल प्रभारी रणविजय कुमार भी उपस्थित थे।
केटी न्यूज़ / छपरा
सारण जिले में जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कोर कमिटी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सारण प्रमंडल प्रभारी रणविजय कुमार भी उपस्थित थे। बैठक का आयोजन जिला जदयू कार्यालय, डाक-बंगला रोड में किया गया।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जदयू उपाध्यक्ष सह प्रांतीय विधानसभा प्रभारी बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल ने अपने विचार रखे।
मुख्य रूप से बैठक में आगामी 8 दिसंबर को होने वाले सारण जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत योजनाएं बनाई गईं। सबसे पहले जिले के प्रवेश द्वार सोनपुर से लेकर छपरा तक 40 स्थानों पर तोरण द्वार लगाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव और समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाने पर भी जोर दिया गया। आगामी सम्मेलन में इन कार्यों की व्यापक चर्चा की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि 27 दिसंबर को पटेल छात्रावास में जिला कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह, सुधाकर भारद्वाज, जयप्रकाश यादव, महेश सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, कार्यालय प्रभारी ब्रजेश सिंह, ई. प्रभास शंकर, संभू सिंह और जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।