युवा क्रांति रोटी बैंक ने स्थापना दिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर
युवा क्रांति रोटी बैंक ने अपने छठे वार्षिकोत्सव के अवसर पर बल्ड बैंक छपरा में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में रक्तदाता अध्यक्षा नीतू गुप्ता ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदान जैसा कोई अन्य महादान नहीं है।

केटी न्यूज़/छपरा
युवा क्रांति रोटी बैंक ने अपने छठे वार्षिकोत्सव के अवसर पर बल्ड बैंक छपरा में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में रक्तदाता अध्यक्षा नीतू गुप्ता ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदान जैसा कोई अन्य महादान नहीं है।
इस अवसर पर संस्थापक ई. विजय राज ने दर्जनों रक्तवीरों से रक्तदान करवाया। उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल और सीमा जयसवाल ने बताया कि रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है और यह दिल की बीमारियों तथा स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। उन्होंने बताया कि खून में आयरन की अधिकता दिल के दौरे के जोखिम को बढ़ा सकती है, जबकि नियमित रक्तदान से आयरन की अतिरिक्त मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है।
ई. विजय राज ने कहा, "एक यूनिट रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता।" मीडिया प्रभारी राशिद रिज़वी ने बताया कि अक्सर गर्भवती महिलाओं को रक्त की भारी कमी का सामना करना पड़ता है, विशेष रूप से डिलीवरी के समय। ऐसे में हर रक्तदाता की अहमियत बढ़ जाती है। इस मौके पर सदस्य निशांत गुप्ता, ओम शरण, संदीप मनमन, सौरव श्रीवास्तव, विवेक चौहान, अभिषेक नर्सरी, संतोष सिंह, रवि लड्डू, पिंटू, तारिक अनवर, बंटी तिवारी, जाहिद इकबाल, मोइन अहमद और रंजन गुप्ता सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।