सड़क दुघर्टना में राजद के जिलाध्यक्ष व भतीजा समेंत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

सड़क दुघर्टना में राजद के जिलाध्यक्ष व भतीजा समेंत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
घटना के बाद दुघर्टना स्थल पर पहुंची पुलिस

केटी न्यूज/अरवल

मंगलवार की देर रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व उनके भतीजा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई। दुघर्टना करपी थाना क्षेत्र के खजूरी पावर ग्रिड के पास हुई। जिसमें राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री(55) व उनके भतीजा उदय कुमार(35) की मौके पर ही हो गई। वहीं दुसरे बाइक पर सवार नीरज कुमार 23 की मौत हो गई। जबकि गोल्डन कुमार व विक्रम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दोनों घायलों को करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। जबकि पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री अपने भतीजा उदय कुमार के साथ अपने घर बैरबिगहा से दशहरा का मेला घूमने इमामगंज जा रहे थे। वहीं दूसरे बाइक पर तीनों युवक इमामगंज से मेला घूमकर अपने घर भुआपुर लौट रहे थे। उसी दौरान यह भीषद हादसा हुई।