महादलित बस्ती की बदहाली उजागर, विधायक के निरीक्षण से अधिकारियों में मची हलचल

डुमरांव के सफखाना रोड स्थित महादलित बस्ती की जमीनी हकीकत मंगलवार को उस समय सामने आई, जब विधायक राहुल कुमार सिंह अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे। वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे लोगों ने विधायक के सामने अपनी पीड़ा बेझिझक रखी। बस्तीवासियों ने बताया कि अनियमित पेयजल आपूर्ति के कारण रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो जाता है। वहीं नालियों की बदहाल स्थिति, जलजमाव, कूड़े-कचरे का अंबार और टूटी पड़ी स्ट्रीट लाइटें उनकी परेशानियों में इजाफा कर रही हैं।

महादलित बस्ती की बदहाली उजागर, विधायक के निरीक्षण से अधिकारियों में मची हलचल

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के सफखाना रोड स्थित महादलित बस्ती की जमीनी हकीकत मंगलवार को उस समय सामने आई, जब विधायक राहुल कुमार सिंह अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे। वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे लोगों ने विधायक के सामने अपनी पीड़ा बेझिझक रखी। बस्तीवासियों ने बताया कि अनियमित पेयजल आपूर्ति के कारण रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो जाता है। वहीं नालियों की बदहाल स्थिति, जलजमाव, कूड़े-कचरे का अंबार और टूटी पड़ी स्ट्रीट लाइटें उनकी परेशानियों में इजाफा कर रही हैं।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद एसडीएम राकेश कुमार, नगर परिषद ईओ राहुल धर दुबे, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय समेत संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महादलित बस्ती को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने पेयजल आपूर्ति को नियमित करने, नालियों की सफाई अभियान तेज करने तथा खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने का आदेश दिया।

अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से कदम उठाए जाएंगे। विधायक के अचानक निरीक्षण और सख्त निर्देशों से बस्तीवासियों में नई उम्मीद जगी है कि अब लंबे समय से उपेक्षित समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन तय समय सीमा में कार्य पूरा कर दे, तो बस्ती की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है।