यह जीत कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की जीत है — आनंद मिश्रा
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बक्सर में जश्न का माहौल है। भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने प्रचंड जीत हासिल करते ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह जीत उनके कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनता के भरोसे की जीत है। चुनाव परिणाम जारी होते ही उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई, वहीं मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में अपने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए आने वाले दिनों की विकास योजनाओं पर भी अपनी बात रखी।

केटी न्यूज/बक्सर
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बक्सर में जश्न का माहौल है। भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने प्रचंड जीत हासिल करते ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह जीत उनके कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनता के भरोसे की जीत है। चुनाव परिणाम जारी होते ही उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई, वहीं मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में अपने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए आने वाले दिनों की विकास योजनाओं पर भी अपनी बात रखी।
आनंद मिश्रा ने कहा कि जिन कठिन परिस्थितियों में कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर से लेकर जनसंपर्क तक में पूरी ताकत लगा दी, उसका परिणाम आज सबके सामने है। उन्होंने कहा कि इस समर्पण को सिर्फ चुनाव तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि क्षेत्र के विकास कार्यों में भी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बक्सर लंबे समय से कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है—चाहे वह सड़कें हों, स्वास्थ्य सुविधाएँ, शिक्षा व्यवस्था या रोजगार के अवसर। उन्होंने आश्वस्त किया कि अब इन सबकी भरपाई का समय शुरू हो गया है। हम सुंदर और मजबूत रणनीति बनाकर बक्सर को विकास की मुख्यधारा में लाएँगे।

आनंद मिश्रा ने एनडीए गठबंधन पूरे बिहार में मिली भारी जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास केन्द्रित नेतृत्व का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, स्थिरता और मजबूत नेतृत्व पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि बक्सर ही नहीं, पूरे बिहार ने जो जनादेश दिया है, वह ऐतिहासिक है और इसके लिए मैं प्रत्येक मतदाता को हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें सेवा का अवसर दिया है, उसे वे कभी कमजोर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य स्पष्ट है बक्सर का समग्र विकास। आने वाले समय में लोग बदलाव को महसूस करेंगे।”चुनाव परिणाम ने जहाँ भाजपा खेमे में उत्साह भर दिया है, वहीं बक्सर में विकास की उम्मीदें भी नई ऊँचाई पर पहुँच गई हैं। अब देखना है कि आनंद मिश्रा अपने वादों को किस गति से ज़मीन पर उतारते हैं।
