नया भोजपुर में तीन बच्चों के साथ मां के आत्महत्या मामले में पति गिरफ्तार

11 नवंबर को नया भोजपुर गांव में एक महिला द्वारा अपने तीन बच्चों के साथ खुद ही कीटनाशक पी आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

नया भोजपुर में तीन बच्चों के साथ मां के आत्महत्या मामले में पति गिरफ्तार

केटी न्यूज/डुमरांव

11 नवंबर को नया भोजपुर गांव में एक महिला द्वारा अपने तीन बच्चों के साथ खुद ही कीटनाशक पी आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पति पर कीटनाशक पीने के बाद महिला तथा बच्चों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। वहीं, उसके मोबाईल सीडीआर से इस बात की पुष्टि हुई है कि उसका किसी महिला के साथ अवैध संबंध था, जिस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था।

इस बात की जानकारी मृतका सविता देवी के मायके वालों को भी थी। कई बार मायके वालों ने सुनील को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन उस पर उनकी बातों का कुछ असर नहीं हुआ।इसी बीच मंगलवार को एक बार फिर से सुनील के अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद सुनील उपर के कमरे में चला गया था, इधर पति के हरकत से परेशान सविता ने अपने घर में रखे चावल में कीड़ा मारने वाले दवा को घोल अपने तीन बच्चों को पिलाने के साथ खुद भी पी ली। 

पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि महिला द्वारा जहर पीने के बाद भी पति तथा परिवार द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई। परिवार वाले पहले सिर्फ तीनों बच्चों को लेकर ही इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे। यहां भी बच्चों के जहर पीने की बात परिजनों ने छिपा ली तथा चिकित्सा पदाधिकारी से बच्चों के उल्टी करने की बात बताई। जानकारों का कहना है कि यदि शुरूआत में परिवार द्वारा जहर पीने वाली सविता तथा उनके बच्चों का समुचित इलाज करवाया गया होता तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई होती तो, संभव था कि उनकी जान बचाई जा सकती है। 

इधर मृतका सविता के पिता ओमप्रकाश सिंह ने पति पर लापरवाही का आरोप लगा नया भोजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर होने के बाद आरोपिता राजमिस्त्री सुनील के मोबाईल सीडीआर, आस पास के लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी तथा एफएसएल जांच रिपोर्ट के आधार पर पति को सुनील को दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद टेक्निकल एवं अन्य सभी बिन्दुओ पर जांच किया गया, जांच के क्रम में इसके पति की लापरवाही प्रतीत हुई है, इसके द्वारा ससमय सभी का बेहतर इलाज नहीं कराया गया, पत्नी द्वारा अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की जो घटना कारित किया गया है,उसमे मोबाइल का एक मसला के साथ-साथ एक दूसरा पहलू ये भी है कि सुनील के मोबाइल नंबर के सीडीआर से यह ज्ञात हुआ कि ये किसी दूसरी औरत के साथ भी टच में था, इसकी जानकारी मृतक के मायके वालों को भी थी और यहां आकर सुनील को समझाया भी गया था, फिर भी सीडीआर के अवलोकन से ज्ञात होता है कि ये अभी भी इसके टच में है।

गौरतलब हो कि केशव टाइम्स ने गुरूवार के अपने अंक में ग्रामीण सूत्रों के हवाले से सुनील के अवैध संबंधो का जिक्र अपने खबर में किया था तथा यह भी लिखा था कि परिवार द्वारा इस घटना को पुलिस से छिपाने के साथ ही इलाज में भारी लापरवाही बरती गई थी। पुलिस की तफ्तीश में केशव टाइम्स की इस खबर पर मुहर लग गई।