बक्सर के चार सीटो में तीन पर एनडीए व एक सीट पर महागठबंधन का कब्जा
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना लगभग पूरी हो गई है। बक्सर जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में हार जीत का फैसला हो चुका है, सिर्फ एक सीट पर महागठबंधन को सफलता मिली है, जबकि अन्य तीन सीटे एनडीए के खाते में गई है।

केटी न्यूज/डुमरांव
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना लगभग पूरी हो गई है। बक्सर जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में हार जीत का फैसला हो चुका है, सिर्फ एक सीट पर महागठबंधन को सफलता मिली है, जबकि अन्य तीन सीटे एनडीए के खाते में गई है। इस बार के चुनाव में एनडीए को बड़ा फायदा मिला है। जिले की चार में से तीन विधान सभा सीटो पर एनडीए ने जबकि ब्रह्मपुर सीट से महागठबंधन को जीत मिली है। हालांकि, अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बक्सर सदर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को 28 हजार से अधिक मतो से पराजित किया है। आनंद मिश्रा को इस चुनाव में 84,430 जबकि मुन्ना तिवारी को 56,246 मत मिले है।

वहीं, डुमरांव विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह ने भाकपा माले के अजित कुमार सिंह को 4105 मतों से पराजित किया है। राहुल सिंह को इस चुनाव में कुल 79411 मत मिले, जबकि निवर्तमान विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह को 75306 मिले। वहीं, राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से जदयू के संतोष निराला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विश्वनाथ राम को 8027 मतो से पराजित किया है। संतोष निराला को कुल 74027 जबकि विश्वनाथ राम को 66000 मत मिले है। वहीं, ब्रह्मपुर की सीट महागठबंधन के खाते में आई है। यहां से राजद प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक शंभूनाथ सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एलजेपीआर के हुलास पांडेय को 2200 मतो से पराजित कर दिया है।

बता दें कि पिछली बार जिले की चारों सीटो पर महागठबंधन का कब्जा था, लेकिन इस बार एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया है।चुनाव परिणाम जारी होते ही एनडीए के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है, जबकि महागठबंधन खेमे में मायूशी छाई है। प्रत्याशियों की जीत की घोषणा के साथ ही बक्सर व डुमरांव में समर्थकों ने विजय जुलूश निकाल खुशी मनाई है।
