चौसा व पवनी पैक्स में अध्यक्ष पद पर छह व सदस्य पद पर 10 ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

चौसा नगर पंचायत पैक्स व पवनी पैक्स के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए छह और सदस्य पद के लिए दस अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन केंद्र पर दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा।

चौसा व पवनी पैक्स में अध्यक्ष पद पर छह व सदस्य पद पर 10 ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

- गेट के बाहर ही रहे नामांकन फार्म भरने वाले प्रत्याशियों के साथ आए समर्थक, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

केटी न्यूज/बक्सर 

चौसा नगर पंचायत पैक्स व पवनी पैक्स के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए छह और सदस्य पद के लिए दस अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन केंद्र पर दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चौसा नगर पंचायत पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष समेत दो उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह और मनोज कुमार ने नामांकन किया। वहीं, पवनी पैक्स से अमल कुमार दुबे, गर्जन सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष दुमरती देवी और लालजी सिंह ने पर्चा भरा। 

जबकि, सदस्य पद के लिए चौसा नगर पंचायत से चार और पवनी पैक्स से छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन केंद्र पर समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही, जिससे माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तथा नामांकन फार्म भरने आए प्रत्याशियों के समर्थकों को सुरक्षाकर्मी मुख्य गेट के अंदर प्रवेश नहीं दिए। उन्हं गेट के बाहर ही खड़े हो इंतजार करना पड़ा।

निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। इसके बाद पर्चों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 9 अप्रैल को मतदान होगा तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराई जाएगी। जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

वहीं, नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही दोनों जगहों पर शियासत तेज हो गई है। प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए कोई कोरस कसर नहीं छोड़ रहे है। नामांकन फार्म भरने के दौरान भी प्रत्याशी अधिक से अधिक समर्थकों को ले जाने का प्रयास किये।

नामांकन के बहाने प्रत्याशी यह दिखाने का प्रयास कर रहे थे कि उनके पक्ष में अधिक से अधिक किसान है। हालांकि, नामांकन फार्म भरने के दौरान सिर्फ निर्धारित संख्या में प्रस्तावक व समर्थक ही अंदर जा सकें।