लोस चुनाव, बक्सर संसदीय क्षेत्र से पहले दिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा नामजदगी का पर्चा

लोस चुनाव, बक्सर संसदीय क्षेत्र से पहले दिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा नामजदगी का पर्चा

- आसाम कैडर के पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र, पूर्व मंत्री ददन पहलवान व निरंजन राय ने जमा किए है नामजदगी का पर्चा

केटी न्यूज/बक्सर

33 बक्सर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सातवे व अंतिम चरण के तहत एक जून को मतदान होना है। मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। जिसका अंतिम तिथि 14 मई है। पहले दिन ही तीन अभ्यर्थियों द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया गया।

नामांकन करने वाले तीनों प्रत्याशी निर्दलीय है। पहला नामांकन का पर्चा 12.30 बजे निर्दलीय प्रत्याशी तथा आसाम कैडर के पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र ने जबकि, दूसरे प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री ददन यादव उर्फ ददन पहलवान तथा तीसरा नामांकन निरंजन राय ने किया। नामांकन के लिए प्रशासनिक तैयारी की गई थी।

सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है। जहां अंबेडकर चौक व समाहरणालय से जाने वाली स्टेशन रोड में बैरिकेटिंग की गई थी। वही, समाहरणालय रोड में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रत्याशियों की केवल तीन वाहनें तथा नामांकन में निर्दलीय प्रत्याशी के साथ दस प्रस्तावक को जाने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, समाहरणालय द्वार के पास प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम भी देखने को मिला।

जो आदर्श आचार संहिता को देखते हुए अलग-अलग गु्रपों में नजर आ रहे थे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरे शहर में समर्थकों के साथ घूमकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। सबसे अधिक जोश युवा प्रत्याशी आनंद मिश्र के समर्थकों में देखने को मिला। उनके साथ अधिकांश युवा शामिल थे, जो गगनभेदी नारे भी लगा रहे थे।