डुमरांव की तकदीर बदलेंगे राहुल सिंह -- मनोज तिवारी
बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में डुमरांव शनिवार को पूरी तरह से एनडीए रंग में रंगा दिखा। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ‘मृदुल’ ने यहां एनडीए के जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह के समर्थन में जब रोड शो किया, तो बारिश की बूंदें भी भीड़ के जोश को कम नहीं कर सकीं।

-- बोले, नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना जनता की जिम्मेदारी
-- भोजपुरी सुपरस्टार व दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने डुमरांव में किया रोड शो, कहा पूरे बिहार में चल रही है एनडीए की लहर, राहुल सिंह हैं विजन वाले नेता जो विकास की नई इबारत लिखेंगे
केटी न्यूज/डुमरांव।
बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में डुमरांव शनिवार को पूरी तरह से एनडीए रंग में रंगा दिखा। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ‘मृदुल’ ने यहां एनडीए के जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह के समर्थन में जब रोड शो किया, तो बारिश की बूंदें भी भीड़ के जोश को कम नहीं कर सकीं।

ऐतिहासिक छठिया पोखरा से निकला यह रोड शो जनसैलाब में तब्दील हो गया। जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से मनोज तिवारी और राहुल सिंह का स्वागत किया। इसके बाद आयोजित सभा में मनोज तिवारी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में इस समय एनडीए की लहर चल रही है। जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों से खुश है और फिर से डबल इंजन की सरकार लाने का मन बना चुकी है।

उन्होंने कहा कि राहुल सिंह सिर्फ एक उम्मीदवार नहीं, बल्कि डुमरांव के विकास का “ब्लूप्रिंट” लेकर मैदान में उतरे हैं। वे पढ़े-लिखे, ऊर्जावान और विजन वाले नेता हैं, जो डुमरांव को मॉडल सिटी बनाना चाहते हैं। उनके पास युवाओं को रोजगार देने, औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने और शिक्षा-स्वास्थ्य को मजबूत करने की ठोस योजना है।

मनोज तिवारी ने जोश भरे लहजे में कहा कि यह मनोज तिवारी का वादा है, राहुल सिंह अगले पांच वर्षों में डुमरांव की सूरत ही नहीं, तकदीर भी बदल देंगे। लोगों को चाहिए कि वे राहुल सिंह को जिताकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें, क्योंकि मजबूत नेतृत्व ही बिहार को नई दिशा दे सकता है। सभा के दौरान मनोज तिवारी बार-बार जनता से सीधे संवाद करते नजर आए।

उन्होंने कहा कि राहुल सिंह जैसे युवा नेता ही बिहार को भविष्य की राह दिखा सकते हैं। डुमरांव के लोगों को यह ऐतिहासिक अवसर हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। रोड शो के दौरान माहौल किसी जश्न से कम नहीं था। महिलाएं बालकनी से फूल बरसा रही थीं, बच्चे “मनोज तिवारी जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे, और सड़कों पर “नीतीश-राहुल-मनोज” के पोस्टर लहरा रहे थे।

सभा के बाद मनोज तिवारी चौगाईं की ओर रवाना हुए।
इस दौरान मंच पर जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह, बाराबंकी सांसद प्रियंका सिंह रावत, भाजपा प्रवक्ता शक्ति राय, दीपक यादव, विनोद पासवान, सोनू राय सहित एनडीए के सभी घटक दलों के नेता उपस्थित थे।रिमझिम बारिश के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि डुमरांव में एनडीए की लहर चरम पर है और राहुल सिंह के समर्थन में जनता दिल खोलकर साथ दे रही है।

