रोहतास से लापता हुए युवक का सिकरौल नहर में मिला शव,
सिकरौल मुख्य नहर से शनिवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नहर में शव उतराया देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिकरौल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।

-- एक दिन पहले ही घर से गायब हो गया था युवक, हत्या या हादसा जांच तेज
केटी न्यूज/नावानगर
सिकरौल मुख्य नहर से शनिवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नहर में शव उतराया देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिकरौल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।

मृतक की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बेनसागर गांव निवासी बबन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र हरी मुनिराम सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार से घर से लापता था। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे, इसी दौरान सिकरौल गांव के समीप नहर में शव उपलाने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस की सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने शव की शिनाख्त की है।

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक की मौत हादसा है या सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए नहर में फेंका गया था।
फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि युवक की मौत हत्या है या फिर हादसा।
