खेवली के कामगर की दुबई में मौत, परिजनों में पसरा मातम
परिवार की माली हालत सुधारने तथा बच्चों की अच्छी परवरिश की लालसा लिए तीन महीना पहले सात समंदर पार दुबई गए अनुमंडल एक कामगर की मौत हो गई है।
- पांच दिन पूर्व हुई है मौत, शव आने की राह देख रहे परिजन, पत्नी व बच्चों समेत पूरे परिवार को रो-रोकर बुरा हाल
केटी न्यूज/डुमरांव
परिवार की माली हालत सुधारने तथा बच्चों की अच्छी परवरिश की लालसा लिए तीन महीना पहले सात समंदर पार दुबई गए अनुमंडल एक कामगर की मौत हो गई है। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में जहा कोहराम मच गया है वही गांव में मायूशी छाई है। मृतक कामगर अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र के खेवली गांव निवासी भरत सिंह का 37 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव है।
मिली जानकारी के अनुसार वह 12 जून को कोरानसराय के पिंटू पासवान तथा एक अन्य युवक के साथ एजेंट के माध्यम से दुबई गया था। परिजनों की मानें तो पिंटू ने 28 सितंबर को बताया कि उसकी तबीयत बहुत खराब हो गई है तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके अगले दिन 29 सितंबर को कंपनी वालों ने उसके घर फोन कर जानकारी दी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस सूचना के बाद से ही घर में कोहराम मचा हुआ है। पिता भरत, माता कलावती, पत्नी माधुरी, बेटियां मीरा, रीना तथा पुत्र रितेश का रो रोकर बुरा हाल है।
परिजनों की मानें तो धरहरा के किसी एजेंट के माध्यम से वह दुबई गया था। परिजनों को अब उसके अंतिम दर्शन की लालसा है। पिता ने रोते हुए बताया कि कंपनी वालों ने शुक्रवार की रात तक शव भेजने की बात कही है। शव आने के इंतजार में पूरा गांव टकटकी लगाए बैठा है। बता दें कि हाल के कुछ वर्षों में खाड़ी देशों की आवोहवा अनुमंडल के कामगरों को सूट नहीं कर रही है। अबतक दुबई सहित अन्य खाड़ी देशों में दर्जनों कामगरों की मौत हो चुकी है।