ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन, रास्ता दाे फिर सड़क बनाओ

ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन, रास्ता दाे फिर सड़क बनाओ

केटीन्यूज/गाजीपुर

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भट्ट सराय गांव से होकर गुजर रही नवनिर्मित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर भट्ट सराय गांव के सामने जमाल चक व गोपाल चक को जोड़ने वाली सड़क पर इस पार से उस पार आने- जाने के लिए अंडरपास रास्ता दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा कार्यदायी संस्था व विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया गया।

इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण व कार्रदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को लिखित पत्र  भेजा गया। इस संबंध में संबंधित ग्राम के ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों का कहना था कि भट्ट सराय गांव के क्षेत्रफल की दृष्टि से गांव का एक हिस्सा सड़क निर्माण में निकल जाने के बाद गांव से ग्रामिणो का रास्ता कट जाएगा। इन गांवों के पुरवे आपस में जोड़ने के लिए सड़क बनाया गया है। जिसे ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण में बंद किया जा रहा है।

 इन लोगों का कहना है कि सड़क बंद कर दिए जाने से लोगों को खेती सहित बच्चों के विद्यालय, अस्पताल, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों के लिए आने -जाने के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी।इन लोगों का कहना है कि हम सड़क निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं।

हमें केवल विभाग द्वारा रास्ता उपलब्ध कराया जाए, यही हमारी मांग है। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान मन्नू यादव, पूर्व ग्राम प्रधान दीनानाथ यादव  सुरेश यादव, बिहारी यादव, सर्वजीत, राम आशीष, अवधेश, रामायण, ललन आदि ग्रामीण रहे।