बाल विवाह के प्रति मनरेगा मजदूरों को किया गया जागरूक

बाल विवाह के प्रति मनरेगा मजदूरों को किया गया जागरूक
फाइल फोटो

केटी न्यूज/केसठ 

खंड के रामपुर पंचायत के स्थानीय गांव में शुक्रवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन यू एस नई दिल्ली दिशा एक प्रयास के तत्वावधान में मनरेगा मजदूरों को बाल विवाह, बाल यौन शोषण एवं बाल श्रम के बारे में जानकारी दी गई। यह कार्य सी एस डब्ल्यू संजय कुमार गुप्ता के

नेतृत्व में किया गया। इस दौरान लड़कों के शादी का उम्र 21 वर्ष के बाद तथा लड़कियों की शादी 18 वर्ष के बाद करने की उचित सलाह दिया गया एवं जागरूक किया गया। बताया गया कि कम उम्र में शादी करना कानूनी अपराध है। ऐसे होते हुए जहां भी देखें तो टोल फ्री नंबर 1098, 1800 10 27 222 एवं 112 को सूचित कर सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस तरह से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही शपथ पत्र भरवाया गया।