ऑटो के तहखाने से पुलिस ने बरामद किया 745 पीस शराब, एक गिरफ्तार

ऑटो के तहखाने से पुलिस ने बरामद किया 745 पीस शराब, एक गिरफ्तार
ऑटो के तहखाने से जब्त शराब

वाहन मालिक और चालक पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

फोटो - ऑटो के तहखाने से जब्त शराब

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव पुलिस को शनिवार की दोपहर एक बड़ी सफलता मिली है। स्टेशन रोड के मुख्य सड़क से डुमरांव पुलिस और डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक ऑटो को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गयी तो

ऊपर से कुछ नहीं था। टीम को शंका हुआ और जब सूक्ष्म तरीके से तलाशी ली तो ऑटो के अंदर तहखाना देख आश्चर्यचकित हो गयी। उस तहखाने में पुलिस की टीम को 745 पीस 8 पीएम शराब बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक को मौके से गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के समक्ष ऑटो चालक ने बताया कि

वाहन मालिक भी एकौनी गांव का रहने वाला है। पुलिस दोनों के खिलाफ मामले को दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया। पकड़ा गया आरोपी चालक एकौनी गांव का रहने वाला टुनटुन यादव का पुत्र विनोद यादव बताया जाता है। जबकि पुलिस के अनुसार वाहन मालिक की पहचान एकौनी गांव निवासी नारायण उपाध्याय के रूप

में हुई है। पुलिस के अनुसार ऑटो मालिक पूर्व में भी कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है और इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी में भी नारायण की संलिप्तता की जानकारी मिली थी। इसके अलावे एकौनी में हुए एक हत्याकांड में भी उसकी भूमिका संदिग्ध थी। पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि

ऑटो चालक शराब को छिपाकर यूपी से जवही दियर के रास्ते आ रहा था। उसकी भनक डीआईयू टीम को मिली। टीम ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी और कई जगहों पर तलाशी अभियान में जुट गयी।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक के समीप ऑटो खड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और ऑटो को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शराब के धंधेबाजों द्वारा नये-नये तरीके अपनाये जा रहे है। बावजूद पुलिस की टीम अभियान में सफल है। इस धंधे में शामिल तस्करों और बड़े धंधेबाजों को हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।