रघुनाथपुर में चरम है हेरोईन तस्करी का धंधा, चौकीदार की भूमिका भी संदिग्ध
ब्रह्मपुर व रघुनाथपुर इलाके में हेरोईन तस्करी का धंधा इन दिनों परवान पर है। वही नशेड़ियों की संख्या भी बढ़ गई है। जिस कारण सभ्य शरीफ लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है..............
- हेरोईन पीते वीडियो वायरल , नशेड़ियों ने खोले पुलिस व चौकिदार के राज
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर व रघुनाथपुर इलाके में हेरोईन तस्करी का धंधा इन दिनों परवान पर है। वही नशेड़ियों की संख्या भी बढ़ गई है। जिस कारण सभ्य शरीफ लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें तीन लोग हेरोईन पीते नजर आ रहे है। हेरोईन पीने के दौरान नशेड़ियों ने तस्करी के पूरे खेल व स्थानीय चौकीदार की पोल भी खोल दी है।
वीडियो में एक नशेड़ी कह रहा है कि उनलोगों को महादलित बस्ती से हेराईन की खेप आसानी से मिल जाती है। उक्त नशेड़ी ने बताया है कि महादलित बस्ती के पिंटू नट हेरोईन का तस्कर है तथा स्थानीय चौकीदार भी उससे मिला हुआ है। नशेड़ी ने यहां तक कहा है कि तस्कर चौकीदार को हर दिन 200 रूपए देता है। जिससे व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है।
वीडियो रघुनाथपुर का बताया जा रहा है। वही सूत्रों की मानें तो रघुनाथपुर तथा आस पास के इलाकों में लंबे समय से हेरोईन व गांजा जैसे मादक पदार्थों का धंधा फल फूल रहा है। जानकार बताते है कि मादक पदार्थों के तस्करों का नेटवर्क काफी मजबूत है। पूर्व में भी पुलिस की छापेमारी में रघुनाथपुर से हेरोईन की खेप बरामद हो चुकी है। जो इस बात की पुष्टि करती है कि रघुनाथपुर में लंबे समय से मादक पदार्थों के तस्कर सक्रिय है।
नशे के सौदागरों के कारण बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
रघुनाथपुर इलाके में आए दिन होने वाली छोटी मोटी चोरियों के पीछे भी नशे के सौदागरों का हाथ बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां आए दिन साइकिल चोरी के साथ ही छोटी मोटी चोरियां होती है। नशे के आदी अपनी लत को पूरा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वही स्थानीय पुलिस की सुस्ती से नशेड़ियों तथा तस्करों पर लगाम नहीं लग पा रहा है।
शराबबंदी के बाद बढ़ गई है मादक पदार्थों की डिमांड
बता दें कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद नशेड़ियों के बीच मादक पदार्थों की डिमांड बढ़ गई है। यही कारण है कि नशे के सौदागरों का धंधा भी आसानी से फल फूल रहा है। वही युवा पीढ़ी तेजी से नशे की आदी हो रही है। नशे की लत लगने के बाद युवा छोटी मोटी चोरियों से लेकर बड़ी घटनाओं तक को अंजाम दे रहे है।
कहते है थानाध्यक्ष
रघुनाथपुर में हेरोईन तस्करी की जानकारी अभी तक नहीं मिली थी। मामले की जांच करवाई जाएगी। पुष्टि होने पर तस्कर तथा उसे संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - सुरेश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष, ब्रह्मपुर