बक्सर: पूर्व जिप सदस्य मिल्लू चौधरी के हत्याकांड में शामिल आजाद पासवान को अपराधियों ने सिर व पजरी में मारी गोली, हालत नाजूक
जिले के वासुदेवा ओपी क्षेत्र के परसागंडा गांव के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने कुख्यात आजाद पासवान को गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना तक की है जब आजाद अपनी बाइक से गांव से बाहर किसी काम के लिए जा रहा था। जैसे ही वह परसागंडा गांव के बाहर पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए हुए अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसाने लगे। जिसमें उसके सिर और सीने में गोली लगी।
- वासुदेवा ओपी के परसागंडा गांव के पास घात लगाए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
- पीड़ित ने चार लोगों पर लगाया गोली मारने का आरोप, छापेमारी शुरू
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के वासुदेवा ओपी क्षेत्र के परसागंडा गांव के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने कुख्यात आजाद पासवान को गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना तक की है जब आजाद अपनी बाइक से गांव से बाहर किसी काम के लिए जा रहा था। जैसे ही वह परसागंडा गांव के बाहर पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए हुए अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसाने लगे। जिसमें उसके सिर और सीने में गोली लगी।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और आजाद पासवान को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल लाया गया। अस्पताल जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि गोली लगने के कारण उसकी हालत काफी नाजुक है। वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित का बयान लिया।
बतातें चले कि आजाद पासवान का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। 29 अप्रैल 2016 को कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव से पश्चिम स्थित सनकी पुल पर बसपा नेता तथा पूर्व जिला पार्षद रहे प्रदीप कुमार उर्फ मिल्लू चौधरी की हत्या हुई थी। वो अपने भाई किशुन चौधरी के बेटे उपेन्द्र चैधरी के बारात में शामिल होने जा रहे थे। वर्ष 2006 में पंचायत चुनाव के दौरान जिले के प्रसिद्ध लक्ष्मण तिवारी हत्या में भी आरोपी था।
लेकिन सनकी पुल के पास गड्ढे के कारण वाहन की स्पीड बहुत कम थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग कर बसपा नेता को मौत की नींद सुला दिए था। मामले में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आजाद पासवान का नाम हत्याकांड में जोड़ा।
वहीं, मामले में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह परसागंडा गांव के बाहर निकला था, एक बाइक पर आए चार लोगों ने उसे घेर लिया और उसपर गोलियां बरसाई। पीड़ित ने चारों का नाम बता दिया है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई। जल्द ही चारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।