बक्सर : प्रार्थना में छात्र पहुंचा लेटा तो शिक्षक ने पीटा बिना ईलाज के तीन बजे रखे स्कूल में, ऑख के पास पड़े तीन टांके

बक्सर : प्रार्थना में छात्र पहुंचा लेटा तो शिक्षक ने पीटा बिना ईलाज के तीन बजे रखे स्कूल में, ऑख के पास पड़े तीन टांके
घायल छात्र विट्टु कुमार

स्कूल पहुंचे अभिभवक व विट्टु कुमार  

केटी न्यूज/ नावानगर

नावानगर प्रखंड के मध्य विद्यालय वासुदेवा से शिक्षकों की हैवानियत वाली मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद मंगलवार को परिजनों ने स्कूल में पहुंच हंगामा मचा दिया। पीड़ित छात्र के परिजनों के सवालों पर शिक्ष चुपी साधे हुए है। पीड़ित छात्र अतिमि पंचायत के अमृत डेरा गांव निवासी मनोज कुमार का पुत्र विट्टु है जो मध्य विद्यालय वासुदेवा का छात्र है। पीड़ित के मनोज कुमार ने बताया कि वह सोमवार को स्कूल में देर से पहुंचा जिससे प्रार्थना में देर से शामिल होने जा रहा था।

माथा पकड शिक्षक 

उसी दौरान शिक्षक कलामुद्दीन ने डंडा से मार दिए। जिसके कारण वह गिर गया उसे ऑख के पास फट गया। जिसके बाद शिक्षकों ने न दो उसका दवा तक नही कराया। सिर्फ डिटोल लगाकर छोड़ दिया। जब शाम में घर आया तो ऑख के पास फटा हुआ था। हल्का खुन भी निकल रहा था। जब बिट्टु से पुछा गया तो वो रोने लगा। पुरा बताया कि जिसके बाद हमलोग नावानगर पीएचसी लेकर गए जहां डाक्टरों ने तीन टांके लगाए। पिता मनोज कुमार ने बताया कि इस बात का दुख नही है कि मेरे बेटे को मारा दुख इस बात का है कि उसके ऑख के उपर फट गया।

लेकिन छह घंटा तक कोई दवा शिक्षकों के द्वारा नही कराई। इसकी सूचना उन्होंने मुखिया ज्योति गुप्ता व शिक्षा समिति को दे दी है। जिसके बाद मंगलवार को गांव के लोग स्कूल में पहुंचे। परन्तु पुरे मामले पर न तो शिक्षक बात कर रहे है ना ही प्रधानाध्यापक मो. ईशा कुछ बोल रहे है। सिर्फ इतना कह रहे है जाने दिजिए छोड़ दिजिए। गलती हुई हमें माफ कर दिजिए। क्या यह माफ करने लायक है। पिता मनोज ने बताया कि वे इसकी शिकायत बासुदेवा ओपी में भी करेंगें।