सड़क दुर्घटना में जख्मी शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत, पति की हालत नाजूक

सड़क दुर्घटना में जख्मी शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत, पति की हालत नाजूक

डुमरांव के डीएस कोठी रोड की है घटना

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के डीएस कोठी रोड मेें हुए एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि उसका पति पटना के आईजीआईएमएस में जीवन व मौत से जूझ रहा है। घटना सोमवार सुबह 7.30 बजे की है। मृत शिक्षिका भोजपुर जिले के आरा शहर के निवासी 46 वर्षीय नईम अंसारी की पत्नी रूमायशा परवीन 43 वर्ष के रूप

में हुई है। वह जगदीशपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय मसूढ़ी में शिक्षिका थी। जानकारी के अनुसार वह डुमरांव के शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षण लेने के लिए हर दिन अपने पति के साथ बाइक से डुमरांव आती थी। सोमवार को भी वह डायट में जाने के लिए घर से निकली थी। महाराजा कोठी के पास एनएच 922 को छोड़ उसका पति डीएस

कोठी रोड से डुमरांव आ रहा था। इसी दौरान एसडीओ आवास के पास एक तेज रफ्तार पिकअप से बचने के प्रयास में उसकी बाइक एक बड़े स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हो पलट गई। जिसमें दंपति को काफी गहरी चोटें आई तथा दोनों खून से लथपथ हो गए। जानकारों की मानें तो शिक्षका सर में गंभीर चोट लगने की वजह से कोमा में चली गई थी। आनन फानन में दोनों को

पहले डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल फिर बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दोनों जगहों से डाक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर पटना के आइजीआईएमएस पहुंचे। जहां पहुंचते ही शिक्षिका ने दम तोड़ दिया। वही उसके पति नईम की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने इसकी पुष्टि की है।