अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर की मौत, पसरा मातम
सोनवर्षा ओपी के एनएच 319 स्थित कड़सर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर कड़सर गांव के बसंत चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र नंदलाल कुमार बताया जाता है। घटना मंगलवार की देर शाम की है।

केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा ओपी के एनएच 319 स्थित कड़सर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर कड़सर गांव के बसंत चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र नंदलाल कुमार बताया जाता है। घटना मंगलवार की देर शाम की है।
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है। इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 10 बजे रात्री में ग्रामीणों ने सूचना दिया कि ओवर ब्रिज के नीचे अज्ञात वाहन के धक्का से एक किशोर की मौत हो गई है।
इधर ग्रामीणों के अनुसार किशोर सड़क पर टहल रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने घक्का मारकर भाग निकला। वाहन के धक्के से किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। जिसे आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए आरा ले जा रहे थे। पर जगदीशपुर पहुंचते ही किशोर ने दम तोड़ दिया।