तेज रफ्तार ट्रक व बाइक की टक्कर में पत्नी व मासूम बच्ची की मौत, पति की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक व बाइक की टक्कर में पत्नी व मासूम बच्ची की मौत, पति की हालत गंभीर

- गुरूवार दोपहर एनएच 922 पर चुरामनपुर के पास हुआ हादसा

- एक ही बाइक पर सवार हो बक्सर से अपने गांव एकौनी लट रहे थे 

केटी न्यूज/बक्सर

एनएच 922 पर गुरूवार की दोपहर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के पास एक ट्रक व बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि उनकी चार वर्षीय मासूम बेटी अनु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।

आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए लेकर लोग सदर अस्पताल आरा ले गए, लेकिन वहा इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। वही पति की हालत गंभीर है। गंभीर अवस्था में बक्सर के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी प्रेम शंकर पासवान अपनी पत्नी किरण देवी ( 27 वर्ष ) व बेटी को बाइक पर बैठा बुधवार को ही बक्सर रामरेखा घाट किसी मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। गुरूवार को दोपहर वे अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन चुरामनपुर के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया।

इस दुर्घटना के बाद देर तक एनएच 922 पर अफरा तफरी मची रही। बच्ची तथा पत्नी की मौत के बाद प्रेम शंकर सुध बुध खो चुका था। हालांकि उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई हैं। बता दें कि एनएच 922 पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इस मनहूस खबर की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दौड़े भागे घटना स्थल पर आए तथा दहाड़े मारकर रोने लगे। बताया जाता है कि प्रेमशंकर व किरण को अनु के अलावे एक और बेटी है। इस घटना के बाद पूरा परिवार टूट गया है। हालांकि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक अपना वाहन ले मौके से फरार हो गया।