एनएच 120 पर अनियंत्रित ऑटो पलटी, दो जख्मी
डुमरांव बिक्रम गंज पथ पर एक अनियंत्रित ऑटो के पलटने से उसमें सवार दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे टेढ़की पुल और खलवा इनार के बीच की है।
- टेढ़की पुल व खलवा ईनार के बीच की है घटना, अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया घायलों का इलाज
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव बिक्रम गंज पथ पर एक अनियंत्रित ऑटो के पलटने से उसमें सवार दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे टेढ़की पुल और खलवा इनार के बीच की है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ज़ख्मियों को वहां से उठा इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाई।
ज़ख्मियों में डुमरांव लंगटू महादेव मंदिर के समीप के निवासी नेपाल प्रजापति के पुत्र कैलाश प्रजापति और महरौरा निवासी स्व. खेदू राय के पुत्र भलाई राय शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों उक्त टेंपो पर सवार हो कोरान सराय से डुमरांव आ रहे थे, जैसे ही उनकी ऑटो खलवा ईनार से आगे बढ़ी तथा पूर्व मंत्री ददन पहलवान के घर के समीप पहुंची कि अचानक ऑटो अनियंत्रित हो बीच सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। ज़ख्मियों में कैलाश और भलाई को ही गंभीर चोटे आई है अन्य यात्री सुरक्षित बच गए थे। समाचार लिखे जाने तक दोनों का इलाज जारी था। इस मामले में किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
सड़क पर उभरे गड्ढे में पलटी बाइक, चालक जख्मी
वही दूसरी तरफ मंगलवार की देर शाम पुराना भोजपुर डुमरांव पथ पर सड़क पर उभरे गड्ढें में एक तेज रफ्तार बाइक पलट गई। जिससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को डायल 112 की टीम ने तत्काल इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में भी उसकी चिंता जनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है।
जख्मी युवक की पहचान जवही दियर निवासी अक्षय लाल यादव के पुत्र सुमन यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह किसी काम से पुराना भोजपुर से डुमरांव आ रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक सड़क पर उभरे गड्ढें में अनियंत्रित हो पलट गई। घटना के बाद से परिजनों की चिंता बढ़ गई है।