बक्सर से एक सप्ताह पूर्व गायब युवक का रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी से मिल क्षत-विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस

एक सप्ताह पूर्व घर से गायब चौसा के एक युवक का शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित झाड़ी से क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। उसे कुत्ते नोंच रहे थे। शव चौसा स्टेशन के करीब गेट संख्या 76 बी के पूरब झाड़ी में पड़ा था। यह इलाका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बक्सर से एक सप्ताह पूर्व गायब युवक का रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी से मिल क्षत-विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस

- चौसा हाई स्कूल के पास का रहने वाला था युवक, 16 सितंबर की शाम से ही था गायब

केटी न्यूज/चौसा 

एक सप्ताह पूर्व घर से गायब चौसा के एक युवक का शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित झाड़ी से क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। उसे कुत्ते नोंच रहे थे। शव चौसा स्टेशन के करीब गेट संख्या 76 बी के पूरब झाड़ी में पड़ा था। यह इलाका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। शव से दुर्गंध आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को झाड़ी से बाहर निकाला। क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। लेकिन बाद में कपड़ो के आधार पर उसकी पहचान की गई। उसकी पहचान चौसा हाई स्कूल के पास की कॉलोनी निवासी स्व. मो. यूसुफ के 30 वर्षीय पुत्र मो. मुमताज के रूप में हुई।

 मिली जानकारी के अनुसार वह 16 सितंबर की शाम से परिजनों से एक घंटा में आने की बात कह निकला था, लेकिन लौट कर नहीं आया। परिजन उसकी काफी देर तक खोजबीन किए थे तथा संभावित जगहों पर पूछताछ भी किए, लेकिन कही भी उसका सुराग नहीं मिला था। परिजन अभी उसकी तलाश ही कर रहे थे कि मंगलवार को किसी ने सूचना दी कि चौसा स्टेशन के समीप से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। इस सूचना पर परिजन मौके पर पहंुचे तो कपड़े के आधार पर उसकी पहचान कर फफक पड़े। 

घटना के बाद से क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि, परिजन किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगा रहे है। आशंक जताई जा रही है कि वह शौच आदि के दौरान किसी टेªन की चपेट में आ जान गवां बैठा होगा तथा कुत्ते शव को घसीट झाड़ियों में लेकर चले गए होंगे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।ग्रामीणों की मानें तो मृतक दिहाड़ी मजदूरी करता था तथा वह काफी गरीब परिवार से ताल्लूक रखता है। उसके परिवार में मा, बड़ा भाई व उसकी पत्नी, बच्चे है। इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कोई हत्या की आशंका जता रहा तो कोई ट्रेन से कटने की बात कर रहा। शव देखने से प्रतीत होता है कि घटना कई दिनों पूर्व हो गई है। मगर, शव मिलने के बाद लोगों में जानकारी हो पाई।इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया शव मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने इस मामले में आशंका ट्रेन से दुर्घटना होने को बताया। हालांकि, पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी