सुरौंधा में गिरी आकाशीय बिजली एक की मौत, पांच जख्मी, दो की हालत नाजूक

सुरौंधा में गिरी आकाशीय बिजली एक की मौत, पांच जख्मी, दो की हालत नाजूक

- शुक्रवार को दोपहर बाद अनुसूचित जाति बस्ती की हैं घटना

- आकाशीय बिजली गिरने के बाद गांव में मच गई थी अफरा तफरी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौंके पर ही मौत हो गई हैं जबकि चपेट में आकर पांच जख्मी हो गए हैं। जख्मियों में दो की हालत नाजूक बनी हुई हैं। जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं। घटना शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 2.45 बजे सुरौंधा अनुसूचित जाति बस्ती की हैं। बिजली गिरने के बाद से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया था। तत्काल जख्मियों को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया हैं। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जें में लेने के साथ ही राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं। मृतक राजीव राम उम्र 16 वर्ष चैन राम का पुत्र हैं। वही जख्मियों में शिवधारी राम का पुत्र नीतीश कुमार, सुरेश राम का पुत्र मनीष कुमार, श्याम सुंदर राम का पुत्र सन्नी कुमार, बेचू राम का पुत्र अनुज कुमार व राजकुमार राम का पुत्र दिराखन शामिल हैं। इनमें अनुज व दिराखन की हालत गंभीर बनी हुई हैं। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अनुमंडलीय अस्पताल से रेफ कर दिया गया हैं। बता दें कि शुक्रवार को पूरे दिन बारिश हुई। दोपहर करीब ढ़ाई बजे आकाश काले बादलों से घिर गया था तथा मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। इसी दौरान सुरौंधा अनुसूचित बस्ती वाले बारिश से बचने के लिए अपने घरों में छिपे थे। करीब पौने तीन बजे अचानक बस्ती के एक झोपड़ी पर बिजली गिरी। जिससे यह हादसा हुआ। बिजली गिरने के बाद झोपड़ी में आग लग गई थी। वही बिजली गिरने की आवाज तथा पीड़ितों की चीख पुकार सुन मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद देर तक अनुसूचित जाति बस्ती में भगदड़ मची रही। लोग डरें सहमें हुए थे। हालांकि ग्रामीणों के आने के बाद उनका भय कुछ कम हुआ तथा घरों से बाहर निकल पीड़ितों के मदद में जुट गए।