मुरार में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, मौत, पसरा मातम

कोरानसराय बगेन मार्ग पर एक ओवर लोड ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया है, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है। घटना इतनी विभत्स है थी कि दोनों शवो का पूरा शरीर चिथड़ो में तब्दील हो गया था। बाइक के आधार पर दोनों की पहचान की गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरार पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को किसी तरह इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मुरार में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, मौत, पसरा मातम

- कोरानसराय बगेन मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग कॉलोनी के पास की है घटना, शव को कब्जे में ले जांच में जुटी पुलिस

- मातमपुर्सी में गए थे दोनों, हादसे के बाद तीन गांवों में पसर गया मातम

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय बगेन मार्ग पर एक ओवर लोड ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया है, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है। घटना इतनी विभत्स है थी कि दोनों शवो का पूरा शरीर चिथड़ो में तब्दील हो गया था। बाइक के आधार पर दोनों की पहचान की गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरार पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को किसी तरह इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही, दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उस पर धान के बोझे लदे है। मृतकों की पहचान वासुदेवा थाना के भदार गांव निवासी भगेलु राम के पुत्र कमलेश राम तथा रघुनाथपुर के लाल बाबू राम के पुत्र राम बाबू राम के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं अनुसूचित जाति बस्ती निवासी टेंगारी राम की दो दिन पूर्व मौत हो गई थी। उनके मातमपुर्सी मंे ही दोनों एक ही बाइक पर बैठकर गए थे। जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश टेंगारी का भांजा था, जबकि रामबाबू टेंगारी के बेटी का देवर था। 

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो दोनों चौगाईं अनुसूचित जाति बस्ती स्थित उसके घर दिन में ही गए थे। वही शाम वे फिर कोरानसराय आए थे तथा यहां से फिर चौगाईं लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाइक के आधार पर दोनों की शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।