टेलर के धक्के से बुजुर्ग की मौत, विरोध में सड़क जाम
बक्सर आरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़री के पास एक टेलर के धक्के से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझा शांत कराने में जुट गई है।
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर आरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़री के पास एक टेलर के धक्के से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझा शांत कराने में जुट गई है। घटना सोमवार दोपहर की है। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी 74 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह पैदल कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक टेलर का चालक अपने वाहन को पीछे कर रहा था, इसी दौरान वीरेंद्र उसकी चपेट में आ गए तथा घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय निवासियों में आक्रोश गहरा गया तथा लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। सड़क जाम किए जाने से एन एच 922 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी है। पुराना भोजपुर से बक्सर तक कई वाहन खड़े हैं तथा जाम टूटने का इंतजार कर रहे हैं।