यूपी में सड़क दुर्घटना में केशोपुर के युवक की मौत, पसरा मातम

प्रखंड के तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी एक युवक की यूपी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों दौड़े भागे घटनास्थल पर पहुंचे।मृतक की पहचान 18 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र स्व दामोदर चौधरी केशोपुर मल्लाह टोली निवासी के रूप में हुई है।

यूपी में सड़क दुर्घटना में केशोपुर के युवक की मौत, पसरा मातम

केटी न्यूज/सिमरी

प्रखंड के तिलक राय के  हाता थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी एक युवक की यूपी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों दौड़े भागे घटनास्थल पर पहुंचे।मृतक की पहचान 18 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र स्व दामोदर चौधरी केशोपुर मल्लाह टोली निवासी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार वह यूपी के बलिया जिला अंतर्गत कोटवा नारायणपुर अपने बुआ के घर आया था तथा किसी कार्य को लेकर उजियार जाते समय नसीरपुर मठिया के पास एक ट्रैक्टर से टक्कर होने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही केशोपुर मल्लाह टोली में मायूसी छा गई है।