बक्सर में सड़क दुर्घटना में रोहतास के युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

धनसोई -दिनारा मुख्य पथ पर स्थित बिरना-खरवनिया गांव के समीप शनिवार को आमने-सामने हुई दो बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक भी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा हैं। वही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बक्सर में सड़क दुर्घटना में रोहतास के युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

- धनसोई दिनारा पथ पर बिरना-खरवनिया गांव के पास आमने-सामने टकरा गई थी दो बाइक, शव को कब्जे में जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

धनसोई -दिनारा मुख्य पथ पर स्थित बिरना-खरवनिया गांव के समीप शनिवार को आमने-सामने हुई दो बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक भी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा हैं। वही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को करीब 1.30़ बजे के करीब धनसोई थाना के बिरना-खरवनिया गांव के समीप दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित भुइयां (18 वर्ष) पिता अरविंद भुइयां, रोहतास जिला के ग्राम बडिहा, थाना नासरीगंज के रुप में हुई का निवासी था, जबकि घायल की पहचान बनारसी भुइयां, उम्र करीब 16 वर्ष पिता कामता भुइयां धनसोई थाना के चपटहीं गांव का रहने वाला बताया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि रोहित बाइक से बनारसी के साथ अपनी चचेरी बहन मीना देवी के गांव चपटही जा रहा था। तभी धनसोई-दिनारा पथ पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से उसकी बाईक दूसरी बाइक से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

वहीं, घटना के बाद से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन इस घटना के बाद से बेहद मर्माहत हो गए है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।