दुल्हा-दुल्हन के कार से तेल ट्रैंकलोरी टकराया, दूल्हा जख्मी
डुमरांव-विक्रमगंज हाईवे स्थित बीपीएस हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास शनिवार को दुल्हा-दुल्हन की कार से एक तेल ट्रैंकलोरी टकरा गई। जिससे कार में सवार दूल्हा जख्मी हो गया। हालांकि कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
केटी न्यूज/नावानगर
डुमरांव-विक्रमगंज हाईवे स्थित बीपीएस हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास शनिवार को दुल्हा-दुल्हन की कार से एक तेल ट्रैंकलोरी टकरा गई। जिससे कार में सवार दूल्हा जख्मी हो गया। हालांकि कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची बासुदेवा थाना की पुलिस ने जख्मी दूल्हा विवेक पाठक को इलाज के लिए नावानगर सीएचसी में ले गए। बताया जाता है कि औरंगाबाद जिला के हसौली गांव निवासी संजय पाठक के घर से विवेक की बारात दो दिन पूर्व डुमरांव में आई हुई थी। पर शादी के दो दिन बाद दुल्हा-दुल्हन की विदाई का मुहुर्त था। मुहुर्त पर दुल्हा ने अपने दुल्हन के साथ शनिवार को वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी जितवाडीह नहर पुल से थोड़ी दूर उक्त स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेल ट्रैंकलोरी ने सामने से दूल्हे की कार में धक्का मार दिया। दुर्घटना के बाद दुल्हा जख्मी हो गया। वही दुल्हन व कार चालक को हल्की चोटे आई है। इधर दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियां फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।