कपड़ा दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख

कपड़ा दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख

- चार दिन पूर्व हुआ था दुकान एवं गोदाम का उद्घाटन 

- दरिद्र खेदने में जलाई गई आग से घटना का लगाया जा रहा है अनुमान

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा बाजार स्थित मोहन लाल एण्ड सन्स दुकान के गोदाम में आग लग गई। जिससे गोदाम में रखे लाखों रुपए की कपड़ा जलकर राख हो गया। गोदाम में आग कैसे लगी इसकी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अगलगी की घटना बुधवार सुबह की है।

आग की लपटे उठता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुकानदार को देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए। साथ ही इसकी जानकारी सोनवर्षा ओपी पुलिस को दिया। सूचना पर ओपी में तैनात अग्निशमन वाहन गोदाम तक पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए। अग्निशमन वाहन एवं ग्रामीणों द्वारा लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि गोदाम में रखे सारे कपड़ा जलकर राख हो गया था। पीड़ित दुकानदार ने

बताया कि गोदाम में बैट्री, इनवर्टर, रेडिमेड कपड़ा, कंबल, ऊनी कपड़ा समेत लगभग 5 लाख रुपए की कपड़ा थी। जो जलकर राख हो गया है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गोदाम में आगलगी की सूचना मिली है। पीड़ित दुकानदार द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।

चार दिन पूर्व हुआ था उद्घाटन

सोनवर्षा के मोहन लाल एण्ड सन्स दुकान एवं गोदाम का उद्घाटन चार दिन पूर्व हुआ था। नए दुकान होने के कारण गोदाम में कपड़ा से भरा हुआ था। चूंकि सर्दी की सीजन शुरु हो गई है। ऐसे में दुकानदार ने सबसे अधिक रेडिमेड एवं ऊनी वस्त्र से गोदाम भरा हुआ था। दुकानदार को उम्मीद थी कि इस सर्दी के मौसम में अच्छी खासी आमदनी होगी। पर उद्घाटन के चार दिन गोदाम में आग लगने से सबकुछ स्वाहा हो गया। दुकानदार को लाखों रुपए की क्षति हो गई है।

दरिद्र भगाने के आग से घटना का अनुमान

अलगली की भेंट चढे़ कपड़ा गोदाम के पीछे कचड़ा का ढेर लगा है। बुधवार को अहले सुबह महिलाओं द्वारा सूप एवं आदि पीटकर घरों से दरिद्र खेदने एवं उसे जलाकर तापने की परंपरा निभाने गोदाम आग लगने की अनुमान पीड़ित दुकानदार एवं ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है। अनुमान है कि जब महिलाएं दरिद्र खेद सूप को आग के हवाले किया होगा, तभी आग कचड़ा में पकड़ गोदाम तक पहुंच गया होगा।