विसर्जन के दौरान आहर में डूब गया राजडीहा का रूपेश, मचा कोहराम

शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग हादसों में दो युवको की डूबने से मौत हो गई है।

विसर्जन के दौरान आहर में डूब गया राजडीहा का रूपेश, मचा कोहराम

केटी न्यूज/डुमरांव 

शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग हादसों में दो युवको की डूबने से मौत हो गई है।

 दूसरी घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के राजडीहा एकौनी मोड़ स्थित आहरा की है, जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान राजडीहा गांव निवासी 22 वर्षीय रुपेश तिवारी पिता नर्वदेश्वर तिवारी का संतुलन बिगड़ गया तथा वह गहरे पानी में डूब गया। जब तक लोग माजरा समझते तथा उसे बचाने का प्रयास करते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा स्वजनों को  सौंप चुकी है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था तथा आरा के एचडी जैन कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह काफी मेधावी था। वह अपने गांव के कुछ युवकों के साथ मिल दुर्गा पूजा किया था। शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसे का शिकार हो गया।

बताया जाता है कि उसके दो भाई खाड़ी देशों में नौकरी करते हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। 

डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।

गौरतलब हो कि शुक्रवार की शाम ही कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में भी विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी।