"जमुना नदी में डूबने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, खलकोचक गांव में मचा शोक"

मखदुमपुर प्रखण्ड के खलकोचक गांव के पास स्थित जमुना नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान खलकोचक गांव निवासी 70 वर्षीय रामदेव पासवान के रूप में हुई है।

"जमुना नदी में डूबने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, खलकोचक गांव में मचा शोक"

केटी न्यूज़/जहानाबाद

जहानाबाद। मखदुमपुर प्रखण्ड के खलकोचक गांव के पास स्थित जमुना नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान खलकोचक गांव निवासी 70 वर्षीय रामदेव पासवान के रूप में हुई है।

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि सोमवार की देर शाम रामदेव पासवान शौच के लिए नदी के पास गए थे, लेकिन इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी समय तक उनका पता नहीं चलने पर मंगलवार को नदी की ओर खोजबीन शुरू की, जहां उनका शव नदी में पड़ा मिला। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मखदुमपुर पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद खलकोचक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिवार में ग़म का माहौल है, और उनके परिजनों के विलाप से आसपास के लोग भी भावुक हो उठे हैं।