अरियांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबा युवक, मौत

अरियांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबा युवक, मौत

केटी न्यूज/डुमरांव 

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन के दौरान गांव के काली मंदिर पोखरा में एक युवक डूब गया। मृतक की पहचान रोहित कुमार ( 19) पिता शशिभूषण गुप्ता के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि इस दौरान कुल पांच लड़के डूबने लगे थे जिनमें चार को बचा लिया गया। इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई।

हालांकि ग्रामीणों ने उसे कुछ देर में ही पानी से बाहर निकाल अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। जबकि घटना की जानकारी मिलते ही कृष्णा ब्रह्म पुलिस शव को कब्जे में ले जांच पड़ताल में जुट गई है।