बारिश से गिरी चाहरदीवारी, दबकर एक बच्ची की मौत, सड़क जाम

नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी में बारिस के बाद एक मकान की चाहरदीवारी भरभरा कर गिर पड़ी। इस दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची गिरे दीवार के चपेट में आने से दब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों द्वारा बच्ची का शव सड़क पर रखकर बक्सर मेन रोड को जाम कर दिया है।

बारिश से गिरी चाहरदीवारी, दबकर एक बच्ची की मौत, सड़क जाम

केटी न्यूज/बक्सर 

नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी में बारिस के बाद एक मकान की चाहरदीवारी भरभरा कर गिर पड़ी। इस दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची गिरे दीवार के चपेट में आने से दब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों द्वारा बच्ची का शव सड़क पर रखकर बक्सर मेन रोड को जाम कर दिया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझा कर सड़क जाम हटवाया गया मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर शहर में काफी तेज बारिश हुई। बारिश के दौरान पड़ोस के दद्दू राय के मकान का चहारदीवारी अचानक से भरभरा कर गिर पड़ी। चहारदीवारी के चपेट में मनु राजभर की तीन वर्षीय पुत्री काजल आ गई, जिससे वह दब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को रख शहर का मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास जाम कर दिया।

मोहल्लेवासी मौके पर एसपी को बुलाने और उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलने पर टाउन थाना प्रभारी प्रभारी थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी पहुंचे। परिजनों को समझा कर सड़क जाम हटवाया गया। लोगो का कहना था कि  यह परिवार बहुत गरीब परिवार है।

पिता ठेला व मा चौक बर्तन कर परिवार का भरण पोषण करते है। इसी दौरान पड़ोसी की दीवार गिरने से उसमे दबकर बच्ची की मौत हो गई। जिसे मुआवजे के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाय। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।