मां-बाप गए थे गेंहू काटने घर में लगी आग मासूम की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

मां-बाप गए थे गेंहू काटने घर में लगी आग मासूम की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

- बिजली के शर्ट सर्किट से घर में लगी आग शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए 

केटी न्यूज/ धनसोई

मंगलवार की सुबह धनसोई थाना क्षेत्र के करमा गांव में दर्दनाक हादसा हुई। घर में लगे विजली के तार की शार्ट सर्किट हुई। जिसमें एक नव साल के मासूम की जिंदा जल जाने मौत हो गई। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। घटना में रखे सभी समान जलकर खाक हो गए। थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय ने बताया कि घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य खेत में गेंहू काटने काटने गए थे। उसी वक्त छत पर बनी झोपड़ीनुमा मकान में यह हादसा हुई।

उस समय वह मासूम उसी झोपड़ीनुमा घर में सो रहा था। आग की उठती लपटें देखकर अगल-बगल के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसपर काफी मशक्कत के बाद आग बूझाया गया।

परन्तु जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक मासूम की झुलसने से मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय को दी गई। जहां मौके पर पहुंच कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मासूम की पहचान लवकुश कुमार 09 पिता नथुनी ठाकुर के रूप में हुई है।