बक्सर : सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
- रविवार को वासुदेवा केसठ पथ पर हुई थी दुर्घटना
केटी न्यूज/नावानगर
वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के केसठ शिवपुर मार्ग पर रविवार को सड़क दुर्घटना में 75 वर्षीय एक वृद्ध तथा उसका पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। सोमवार को पटना में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के धवछुआं गांव निवासी मर्कट यादव पिता स्व जगदेव यादव के रूप में हुई है। जबकि पोता अनिल कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जानकारी के अनुसार वे रविवार को अपने गांव से किसी बारात में शामिल होने एक स्कूटी पर बैठ गए थे। उधर से लौटने के दौरान वासुदेवा केसठ मार्ग पर शिवपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनके स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में दादा और पोता दोनों जख्मी हो गए थे। अनिल का एक हाथ टूट गया था जबकि मर्कट के सर में अंदरूनी चोटें आई थी। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें लेकर पटना गए थे। सोमवार को इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वासुदेवा ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय तथा सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गए। वही इस घटना के बाद लोगों में बेलगाम परिचालन के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेज रफ्तार परिचालन से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है।