चोरी की 14 बाइकों के साथ कुख्यात दिलीप राजभर समेत 9 चोर गिरफ्तार
केटी न्यूज/ बलिया
सुखपुरा थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने चोरी की 14 बाइकों के साथ नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किया। एएसपी ने बताया कि सुखपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह मय फोर्स व उप निरीक्षक बांक बहादुर सिंह मय फोर्स तथा उप निरीक्षक अजय कुमार यादव प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना के आधार पर नौ अभियुक्तों को महाबीरगंज ईट भट्ठे के पास व अलग-अलग स्थान से हिरासत लिया। वहीं, एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में फरार अभियुक्त का नाम दिलीप राजभर (निवासी नागपुर, रसड़ा) बताया, जो गैंग का मुखिया है। अभियुक्तों के कब्जे से भिन्न-भिन्न स्थानों से 14 बाइक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 41, 411, 413, 420, 467, 468 व 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल भारव्दाज पुत्र शिवबचन राजभर निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा, राजेश राजभर पुत्र परशुराम राजभर निवासी बैजलपुर थाना रसडा, विश्वजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी रामपुर थाना रसडा, रंजीत यादव उर्फ टिन्कू पुत्र शिवानन्द यादव निवासी करमपुर थाना सुखपुरा, मंजीत वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी गुरवां थाना सुखपुरा, चन्दन राजभर पुत्र राधाकिशुन राजभर निवासी सुखपुरा, राजू कुमार उर्फ लड्डू राम पुत्र जीउत राम निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा, मिन्टू राजभर पुत्र रामब्रत राजभर निवासी डूहा बिहरा मठिया थाना सिकन्दरपुर, विवेक चौहान पुत्र स्व. रमेश कान्त चौहान निवासी नन्हागंज थाना मनियर है।