सड़क दुर्घटना में जख्मी होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत
- 15 दिन पहले ड्यूटि से लौटने के दौरान दलसागर के पास हुआ था दुर्घटना का शिकार
केटी न्यूज/बक्सर
एक पखवाड़े पूर्व औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर के समीप एनएच 922 पर बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। उसकी मौत बनारस स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान रविवार को हुई। मृतक जवान सुमन कुमार पिता ललन यादव सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका बड़का डेरा गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह होमगार्ड में तैनात था तथा बक्सर में उसकी पोस्टिंग थी। 29 मई को वह अपनी ड्यूटि पूरी कर बक्सर से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान चुरामनपुर तथा दलसागर के बीच किसी अज्ञात वाहन से उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था तथा बेहोशी की हालत में स्थानीय एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे बनारस रेफर कर दिया था, जहा इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। जवान के मौत की पुष्टि होते ही रेंका में कोहराम मच गया। परिजनों समेत मोहल्ले वालों का रो रोकर बुरा हाल था। इस घटना के बाद उसके पिता ललन यादव, बड़े भाई मुन्ना यादव, मां, पत्नी सहित पूरे परिवार में क्रंदन चित्कार मची रही। जानकारों की मानें तो पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। मोहल्ले के लाल्टू यादव, विकास यादव आदि ने बताया कि वह काफी मिलनसार प्रवृति का था तथा गांव में सबसे मिल जुलकर रहता था। यही कारण है कि उसके असामयिक निधन से पूरा गांव मर्माहत हो उठा है।