फरक्का एक्सप्रेस से टकराई बाइक, बाइक छोड़ सवार फरार, फंसे बाइक को ले 15-20 मीटर चलती रही ट्रेन
डीडीयू- बक्सर रेल खंड पर जमानिया स्टेशन के समीप बहोरा चंडील हाल्ट के पास डाउन लाइन पर आ रही 13484 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से बाइक टकरा गई।
केटी न्यूज़/बक्सर
डीडीयू- बक्सर रेल खंड पर जमानिया स्टेशन के समीप बहोरा चंडील हाल्ट के पास डाउन लाइन पर आ रही 13484 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से बाइक टकरा गई। हालांकि, ट्रेन के पहुंचने से पहले बाइक चालक बाइक को छोड़ भाग खड़ा हुआ। घटना के बाद इंजन में बाईक फंस गई। जिसके चलते ट्रेन को 15 मिनट तक खड़ा करना पड़ा। मौके पर पहुंची दिलदारनगर आरपीएफ ने फंसे बाइक को ट्रैक से हटाया तब जाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। घटना शनिवार की देर शाम 7:18 मिनट पर हुई।
चंदौली क्षेत्र के बहोरा चंडील हाल्ट के पास डाउन लाइन में कोई युवक अपनी बाइक को रेल पटरी क्रास करा रहा था तभी तेज गति में फरक्का एक्सप्रेस आ गई, उस दौरान युवक बाइक छोड़ भाग निकला और ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई। जहा फंसे बाइक इंजन कुछ दूर तक चलता गया। जिससे तेज आवाज होने लगी। इंजन में रुकावट व आवाज सुन ट्रेन के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका।
इसके बाद इंजन में फंसी बाइक को बाहर निकाला गया। इस दौरान लगभग 15 मिनट लग गए। लगभग 7:29 मिनट पर ट्रेन को आगे प्रस्थान कराया गया। आरपीएफ निरीक्षक दिलदारनगर बाल गंगाधर ने बताया कि बहोरा चंडील हाल्ट के पास फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में बाइक फंसने से ट्रेन खड़ी हुई थी। क्षतिग्रस्त बाईक को कब्जे में ले लिया गया। जिसके नम्बर से बाइक ऑनर का पता लगा केस दर्ज किया जायेगा।