ट्रांसफार्मर से निकले तार की चपेट में आ अधेड़ की मौत, पसरा मातम
मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं केड़ी डेरा पर करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों की नजर जब किसान पर पड़ी तो उसे वहा से उठा चौगाईं सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
केटी न्यूज/चौगाईं
मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं केड़ी डेरा पर करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों की नजर जब किसान पर पड़ी तो उसे वहा से उठा चौगाईं सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक कृष्णा यादव पिता सोमारू यादव केड़ी डेरा के ही निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार वे गुरूवार की सुबह अपने खेत की ओर निकले थे। गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के पास गड्ढें में पानी जमा था, जिसमें ट्रांसफार्मर से निकलकर एक तार गिरा था। वे खेत घुमने के दौरान उसी तार की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्री व दो पुत्र है, वह पुत्रियों की शादी कर चुका था। घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली कंपनी के प्रति गहरा आक्रोश है।