आरा में दोस्तों से मिलने गये आईटीआई छात्र की पानी में डूबोकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

आरा में दोस्तों से मिलने गये आईटीआई छात्र की पानी में डूबोकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

- नवादा थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट तालाब के नजदीक गुरुवार की सुबह मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस 

- छात्र के मोबाइल व कलेक्ट्रेट तालाब के पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

केटी न्यूज/आरा

जिलामुख्यालय में अपने दोस्त से मिलने निकले आईटीआई छात्र की संदिग्ध मौत हो गयी। उसका शव गुरुवार की सुबह नवादा थाने के कलेक्ट्रेट तालाब के पास से बरामद किया गया। वह बुधवार की शाम दोस्तों  से मिलने घर से निकला था।मृतक बीएसएफ के रिटायर दारोगा जीतेंद्र सिंह का 24 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार सिंह बिट्टू सिंह था। वह मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव का निवासी था और फिलहाल नगर थाने के सुंदरनगर में परिवार के साथ रहता था। इधर, सुबह होते ही छात्र का शव मिलने से शहर में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। छात्र के परिजन उसके दोस्तों पर पानी में डूबो कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। उसके बड़े पापा सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वह बुधवार की रात करीब आठ बजे नवनीत के किसी दोस्त ने फोन किया था। उसके बाद वह उससे मिलने निकल गया था। देर रात तक नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। लेकिन कहीं पता नहीं चला।

गुरुवार की सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर रमना मैदान की ओर निकले थे। तब कलेक्ट्रेट तालाब सूर्य मंदिर के पास भीड़ लगी थी। भीड़ देख पहुंचे, तो उनके भतीजे का शव पड़ा था। उसके बाद वह घर गये और भाई सहित अन्य परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम  मौत और घटना के कारणों की छानबीन में जुट गयी है। इसके लिए छात्र के मोबाइल का सीडीआर भी खंगाला जा रहा है। वहीं मौत की असली वजह जानने के लिए बेसरा भी प्रिजर्व पर लिया गया है। पुलिस का कहना है मौत का कारण क्लीयर नहीं है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। 

हत्या या मौत: सीसीटीवी फुटेज और छात्र के मोबाइल से खुलेगा राज 

आईटीआई के छात्र नवनीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू की हत्या पर सस्पेंस बना हुआ है। छात्र की हत्या की गयी है या फिर डूबने से मौत हुई है। इसका खुलासा करना पुलिस के लिए चैलेंज है। पुलिस इस का खुलासा करने में जुटी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सीडीआर को खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सीडीआर से इसका राज खुल सकता है। इधर, छात्र के परिजन भी उसके मोबाइल सीडीआर की जांच करने की मांग कर रहे हैं। छात्र के बड़े पिता सत्येंद्र सिंह का कहना है कि उनके परिवार का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हालांकि उन्होंने बिट्टू के कुछ दोस्तों पर पानी में डूबो कर हत्या करने और शव को तालाब के किनारे रख देने का आरोप लगाया है। लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।  हत्या का कारण बताने में भी असमर्थता जाहिर की। कहा कि नवनीत के मोबाइल की जांच करने पर पता चलेगा  कि किसने उसे फोन कर बुलाया था। उसके बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। इधर, पुलिस उनकी शिकायत पर नवनीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है। वहीं कलेक्ट्रेट तालाब के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगालने में जुटी है। ताकि पता चल सके कि नवनीत कलेक्ट्रेट तालाब के पास और किस हालत में पहुंचा था। 

नवनीत का पूरी रात इंतजार करते रहे गये घरवाले, सुबह आयी मौत की खबर 

आईटीआई छात्र नवनीत उर्फ बिट्टू के घरवाले बुधवार को पूरी रात उसकी राह देखते रहे। लेकिन गुरुवार की सुबह उसकी मौत की खबर घर आ गयी। शाम में जल्दी लौटने की बात कह निकले नवनीत की हत्या की सूचना से उसके घर में रोना-धोना व कोहराम मच गया। इकलौते बेटे की मौत से मां का बुरा हाल हो गया था। बेटे के वियोग में वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी‌। शाम से ही बेटे के गायब होने से परेशान मां रीता देवी शव देखते ही बिलख पड़ी। उसकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था। पिता भी बेहाल थे। बताया जा रहा है कि नवनीत उर्फ बिट्टू अपने माता-पिता का इकलौत पुत्र था। उसके परिवार में सिर्फ मां रीता देवी है और पिता बीएसएफ से रिटायर सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह हैं।